Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeशिक्षापीपी सवाणी ग्रुप की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह में मधुर गीतों...

पीपी सवाणी ग्रुप की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह में मधुर गीतों के साथ मेहंदी रस्म कार्यक्रम

सूरत। पीपी सवाणी ग्रुप की ओर से 24 दिसंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इससे पहले शुक्रवार, 22 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे अब्रामा गांव में स्थित पीपी सवाणी चैतन्य विद्या संकुल में मेहंदी रस्म का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलित करने के बाद सभी मेहमानों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। 5000 से अधिक युवतियों के हाथों में मेहंदी लगाई गई। सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाले महेश सवाणी ने खुद युवतियों के हाथों में मेंहदी लगाई। सामूहिक विवाह में 75 युवतियों का विवाह होगा। इस अवसर पर महेश सवाणी ने कहा कि बेटी में दो कुलों पिता और पति के घरों को रोशन करने की क्षमता है। भगवान को जन्म देने वाली भी बेटी ही है। बेटी ही पूरे परिवार को स्नेह के धागों से बांधे रखती है। चाणक्य ने भी कहा है कि प्रलय और निर्माण शिक्षक की गोद में पलते हैं। इसी प्रकार संसार के सभी सुख, दुख बहु की वाणी और व्यवहार में हाेते हैं। बेटी के लिए घर के सभी सदस्यों को स्वीकार करना जरूरी है। जैसे दूध में शक्कर घुल जाती है, इसी प्रकार परिवार में घुल-मिल जाना चाहिए। किसी प्रकार की कोई तकलीफ हो तो शांति से बैठकर उसका हल निकालना चाहिए। इससे जिंदगी का सफर और आसान हो जाता है। संयुक्त परिवार की जिम्मेदारी उठाना बेटी के सिर पर है। सास, ससुर और बहु के बीच में जो मनमुटाव हो जाता है, उसे प्यार और मानवता से मिटाना चाहिए। महेश सवाणी ने अंत में कहा कि हमारी यही मंगल कामना है कि मेंहदी की तरह तुम्हारे जीवन में भी महक फैलती रहे।
मेंहदी रस्म कार्यक्रम में अर्पिता पटेल(आईपीएस), अमिता वानाणी(आईपीएस), हेतल पटेल(आईपीएस), शशी त्रिपाठी(शासक पक्ष नेता, नगर निगम), मनीषा आहिर(मेडिकल समित चेयरमैन), भाविषा वघासिया(डिप्टी तहसीलदार), मीनाक्षी सावलिया(डीआई), संजयभाई(डीआई), विभूति काकड़िया(असि. जीएसटी कमिश्नर), उर्विशा हीरपरा(एएसआई), काजल दोंगा(वकील), सेजल गोंडलिया, भक्ति पटेल मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments