Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसउदी अरब से क्रूड ऑयल लेकर आ रहे मालवाहक जहाज पर ड्राेन...

सउदी अरब से क्रूड ऑयल लेकर आ रहे मालवाहक जहाज पर ड्राेन से हमला, धमाके के बाद लगी आग, पोरबंदर से 217 माइल दूर समुद्र में है जहाज

पोरबंदर। अरब सागर में एक मर्चन्ट शिप पर ड्रोन से हमला किया गया है। हमले के बाद धमाके के साथ शिप में भीषण आग लग गई। जहाज में 20 भारतीय क्रू मेंबर्स भी हैं। जहाज पोरबंदर से 217 माइल दूर समुद्र में है। जहाज सउदी अरब से ऑयल लेकर भारत में मंेगलुरू आ रहा था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कोस्टगार्ड की जहाज आईसीजीएस विक्रम को शिप की सुरक्षा के लिए रवाना कर दिया गया है। जहाज में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, पर इससे जहाज के परिचालन पर असर पड़ा है। शिप में मौजूद सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। इससे पहले खबर आ रही थी कि लाइबेरिया के ध्वज वाले जहाज पर ड्रोन से हमला हुआ है। ब्रिटेन के मेरिटाइल ट्रेड ऑपरेशन संगठन की ओर से हमले की सूचना दी गई थी। हमले में यमन के हूती आंतकवादियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें, गाजा पर इजराइल के हमले का विरोध कर रहे हूती आतंकवादियों ने कुछ दिन पहले भारत आ रहे एक जहाज का अपहरण कर लिया था। इरान हूती आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है। हूती आतंकवादी समुद्र में मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहे हैं।
हूती आतंकवादियों के कारण दुनिया का सबसे व्यस्त व्यापारिक मार्ग पर संकट मंडराने लगा है। अधिकांश कंपनियों ने अपने शिप का रास्ता बदलते हुए अफ्रीका से कारोबार शुरू कर दिया है। भारत ने इस रास्ते की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। भारत ने आतंकवादियों के हमले को देखते हुए एडन की खाड़ी में दो मिसाइल से लैस डेस्ट्रोयर जहाज को तैनात कर दिया है। हूती आतंकवादियों के हमले को देखते हुए अमेरिका ने 20 देशों के साथ मिलकर मेरीटाइम फोर्स बनाई है।
अरब सागर में जिस जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है, उसका नाम एमवी एम प्लूटाे है। इस जहाज पर लाइबेरिया का ध्वज फहराया गया है, इसका मूल मालिक इजराइल का बताया जाता है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments