सूरत। रांदेर पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं मिलकर ज्वेलर्स की दुकान से 23 जोड़ी चांदी के पायल की चोरी की थी। इसकी कुल कीमत 60 हजार रूपए बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि गिरोह में तीन महिलाएं हैं। ज्वेलर्स की दुकान में गहने खरीदने के बहाने चोरी करके फरार हो जाती हैं। पिछले दिनों मोरा भागल में नवकार ज्वेलर्स में तीनों महिलाएं गहने खरीदने आई थी। दुकानदार से चांदी की पायल दिखाने को कहा। दुकानदार पायल दिखाने लगा, इसी बीच तीनों महिलाएं 23 जोड़ी पायल चुराकर वहां से चली गई थी। दुकानदार ने सामानों की गिनती की तो चांदी के पायल कम थे। सीसीटीवी की जांच करने पर तीनों महिलाएं पायल चुराकर पर्स में रखती हुई दिखाई दी। दुकानदार ने तीनों महिलाओं के खिलाफ रांदेर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने पर माेरा भागल की कच्छी मार्केट से दो महिलाओं को गिरफ्तार करके पायल जब्त कर लिया है। पुलिस चोरी में शामिल तीसरी महिला की तलाश कर रही है।