पारडी। यहां के नानावाघछीप गांव में थर्टी फर्स्ट से पहले शराब की पार्टी कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1.15 लाख रूपए का सामान भी जब्त किया है। वलसाड कंट्रोल रूम में आए टेलिफोन के जरिए पारडी थाने के इंस्पेक्टर बीजे सरवैया ने नानावाघछीप गांव में पूर्व सरपंच की बाड़ी में दबिश दी। पुलिस ने शराब की पार्टी कर रहे विरल पुत्र विनोद पटेल, कृपल पुत्र विनोद पटेल, हिरेन पुत्र सुरेश पटेल, विनीत पुत्र हर्षद पटेल, निकुंज पुत्र उत्तर पटेल (सभी नानावाघछीप गांव के रहने वाले हैं।) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल, ग्लास, मोबाइल, 4 मोटर साइकिल समेत लाखों रूपए का सामान भी जब्त किया है।
पारडी में पूर्व सरपंच की बाड़ी में शराब की पार्टी कर रहे 5 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने 1.15 लाख का सामान जब्त किया
RELATED ARTICLES