बिलीमोरा। गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के मोबाइल पर केवायसी कराने का मैसेज आने के बाद लोग एजेंसी पर उमड़ पड़े। गैस एजेंसी पर पिछले तीन दिनाें से लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। ग्राहक आधार कार्ड लेकर बायोमैट्रिक फीगर प्रिंट करवा रहे हैं। ग्राहकों को बताया कि केवायसी करना अनिवार्य है। इसकी अवधि 31 दिसंबर तक रखी गई है। ऐसे अफवाह फैलाई गई है कि 31 दिसंबर तक केवायसी न करवाने वाले ग्राहकों को नए साल में गैस पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। झूठी अफवाह के चलते लोग आधार कार्ड लेकर गैस एजेंसी पर लाइन लगाए हुए हैं और अंगूठे से बायोमैट्रिक केवायसी करवा रहे हैं। सरकार अब गैस सिलेंडर की डिलीवरी डीएसी(डिलीवरी एथेंटीकेशन कोड) नंबर के आधार पर करेगी। इस कोड के आधार पर ग्राहकों के अकाउंट में सब्सिडी जमा होगी। केवायसी न करवाने वाले को नए साल में सब्सिडी नहीं मिलेगी।
वहीं, गैस एजेंसी के संचालक प्रेमा दुर्लभभाई ने बताया कि केवायसी कराना अनिवार्य है। हालांकि इसकी कोई अवधि सुनिश्चित नहीं की गई है। लोग 31 दिसंबर के बाद भी करवा सकते हैं। गणदेवी तहसील में 4 गैस एजेंसी के करीबन 70 हजार ग्राहक हैं। सभी ग्राहकों का डेटा जुटाने में 4 से 5 माह लगेंगे।
बिलीमोरा में 31 दिसंबर से पहले केवायसी कराने की अफवाह से गैस एजेंसी पर लोगों की लंबी लाइन लग गई
RELATED ARTICLES