सूरत। सिटी लाइट में स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में श्री राणी सती दादी का अलौकिक श्रृंगार करके मंगल पाठ किया गया। दोपहर सवा तीन बजे दरबार के सामने अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। कोलकाता के शुभम-रूपम ने श्री राणी सती दादी के जीवन चरित्रपर आधारित दादी का मंगल पाठ किया। इस दौरान भजनाें के साथ नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीपति परिवार की ओर से किया गया। लक्ष्मीपति परिवार के गोविंद प्रसाद सरावगी, संजय सरावगी, मनोज सरावगी, राकेश सरावगी, हार्दिक समेत सदस्य मौजूद रहे। महाआरती के साथ आयोजन का समापन किया गया।