सूरत। जड़खोर गोधाम सेवा समिति सूरत की ओर से श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी दिनांक 8 से 14 जनवरी 2024 तक सूरत के श्री सुरभि धाम सूर्य प्रकाश रेजिडेंसी के पीछे, मेघना रो-हाउस के सामने, अग्रसेन गार्डन की गली में, सिटी लाइट में किया जा रहा है। कथा यज्ञ में श्रीमज्जगतगुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज (वृंदावन धाम) व्यास पीठ से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से सायं 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मनोरथी शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी श्रीमती गीता देवी गजानंद कंसल एवं समस्त कंसल परिवार है। मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि ब्रजमंडल स्थित श्री जड़खोर गोधाम महातीर्थ के विशाल गोवंश की सेवार्थ श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्रदास जी देवाचार्य जी महाराज की पावन वाणी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ हेतु कथास्थल श्री सुरभि धाम की तैयारी पूर्णता की ओर है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ निमित्त कार्यकर्ता संगोष्ठी रविवार 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे कथा स्थल पर रखी गई है। उन्होंने गोसेवक बंधुओं -सज्जनों से कथा की व्यवस्था हेतु कार्यकर्ता संगोष्ठी में उपस्थित होने की अपील की है। संगोष्ठी के पश्चात सभी बंधुओं के लिए गो प्रसाद रखा गया है। दोपहर 1 बजे सभी बंधु प्रसाद (भोजन) कथास्थल पर ही ग्रहण करेंगे।