सूरत। सहारा दरवाजा स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में नववर्ष 2024 के आगमन के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। ग्लोबल मार्केट के पार्सल ढाेने वाले मजदूर हर साल नववर्ष के उपलक्ष्य में देश की सुख, शांति, उन्नति और भाईचारे के लिए सामूहिक रूप से अखंड रामायण पाठ, भंडारा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। हर साल के भांति इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ, भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, प्रवक्ता शान खान, महासचिव देवप्रकाश पांडे, साकेत ग्रुप के अध्यक्ष सावरप्रसाद बुधिया, ग्लोबल मार्केट के प्रबंधक पुष्कर अधिकारी, हनुमान प्रसाद शुक्ला, पवन पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। डब्बू शुक्ला, राहुल पांडे, रिंकू दुबे, पवन कुमार तिवारी, संतोष दुबे के सफल आयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
