सूरत। खटोदरा के शास्त्री नगर में अंबाजी मंदिर की सालगिरह मनाई गई। इस अवसर पर भार संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा नेता छोटू पाटिल, सुमिलोन इंडस्ट्रीज के जीतूभाई जरीवाला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। दोशी परिवार की ओर से नवचंडी यज्ञ, महाआरती की गई। कार्यक्रम में माैजूद रोकड़िया हनुमान मंदिर के महंत स्वामी बिपिन व्यासजी ने भक्तों काे आशीर्वाद दिया।