सूरत। पांडेसरा में 2800 रूपए के लेन-देन में पत्थर से मारकर युवक की हत्या कर दी गई। पांडेसरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मारुतिनगर में रहने वाली राधादेवी पत्नी रामू वर्मा (32) ने पांडेसरा थाने में शक्तिलाल वर्मा (निवासी- पालनपुर जकात नाका, रांदेर, मूल निवासी- गोंडा, उत्तर प्रदेश) अनंतराम उर्फ बहेरा वर्मा (बालाजी नगर सोसाइटी, पांडेसरा) के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। राधा की बुआ के बेटे बंशीराम पुत्र गुरुप्रसाद वर्मा, शक्तिलाल वर्मा के यहां काम करता था। 2800 रूपए मजदूरी बाकी थी। रात में बंशीलाल शक्ति वर्मा के पास रूपए लेने गया था, रूपए नहीं मिले तो उसका दो मोबाइल लेकर चले आए। शक्तिलाल और अंनतराम रात को करीबन 10 बजे मोबाइल लेने के लिए राधा के घर आए थे। मोबाइल बंशीलाल के पास थे। शक्तिलाल ने बंशीलाल के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट होने लगी। राधा का पति रामू वर्मा बीच-बचाव करने लगा तो अनंत वर्मा ने पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी। पांडेसरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।