सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा अग्रवाल प्रिमियर लीग-2024 का रंगारंग आगाज शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से अलथाण के बीजे पटेल ग्राउंड पर किया गया। इस मौके पर सभी टीमों के खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे। ट्रस्ट द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लीग “पर्यायवरण संरक्षण” की थीम पर आयोजित की गई है। जिसके अंतर्गत प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग साथ ही उचित निस्तारण व्यवस्था रखी गई है, जिससे उसका रिसाइकल व रीयूज हो सके। डे-नाइट लीग में कुल 12 टीम एवं 3 टीम अंडर-16 टीम खेलेगी एवं लीग टेनिस क्रिकेट बॉल से खेली जाएगी | लीग का फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा। लीग के शुभारंभ के मौके पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, प्रमोद पोद्दार, राजीव गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अनिल शोरेवाला, शशिभूषण जैन सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे एवं सभी टीमों एवं खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया।