सूरत। अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पिकनिक का आयोजन शुक्रवार को ओपी फार्म हाउस पर किया गया। संघ की अध्यक्षा सविता सिंघानिया ने बताया कि पिकनिक का आयोजन टपोरी थीम पर किया गया। पिकनिक में करीबन 180 महिलाओं ने जींस, शर्ट, टोप आदि पहनकर हिस्सा लिया। संघ द्वारा सभी को गिफ्ट दिए गए। इस मौके पर विंटर स्पेशल खाना बनाया गया। पिकनिक में संघ की सचिव वीणा बंसल, पदमा तुलस्यान, सोनल मित्तल, अनुराधा गुप्ता, चारू गोयल, ज्योति पंसारी सहित अनेकों सदस्य मौजूद रहीं।