सूरत। पांडेसरा में चोरी के शक में तीन भाइयों ने डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हत्यारे तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
अरविंद उर्फ रघु प्रहलाद निषाद(40) पांडेसरा में तेरे नाम चौराहे के पास दीपक नगर के प्लाॅट नं. 82 में रहता और पत्थर पर पॉलिश का काम करता था। उसकी पत्नी दो संतानों के साथ गांव में रहती है। दीपक नगर में ही रहने वाले इंद्रराज उर्फ डांगी, उसके भाई इंद्रभाज उर्फ भोला और अंकित ने चोरी के शक में अरविंद निषाद को कमरे में बंद करके डंडे से इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पांडेसरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्यारे तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।