सूरत। वनबंधु परिषद एवं एकल युवा द्वारा वनवासी लोगों की साक्षरता हेतु “एकल रन हाॅफ मैराथन- रन टू एजुकेट” का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। वनबंधु परिषद के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि एकल रन 3-5-10 और 21 किलोमीटर की चार कैटेगरी में आयोजित होगी। इसके लिए शनिवार को वनबंधु परिषद, एकल युवा एवं महिला शाखा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रीनारायण पेड़ीवाल को इवेंट डायरेक्टर, ललित पेड़ीवाल को रेस डायरेक्टर एवं ऋषभ चौधरी व गोपेश अग्रवाल को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। इसके बाद परिषद के सदस्यों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया। इस मौके पर वनबंधु परिषद, महिला शाखा एवं एकल युवा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।