राजकोट। यहां के जसदण में बाइक पर जा रहे युवक का पतंग के मांझे से कान कट गया। जसदण-बाबरा हाईवे पर जाते समय मांझा अचानक युवक के सामने आ गया। मांझा लगने से कान और गले में गहरी चोटें आई हैं। बाइक चालक का नाम भावेश ठुम्मर है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद धडल्ले से बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझा बहुत खतरनाक होता है। इससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है। उत्तरायण नजदीक आते ही आसमान में रंग-बिरंगी पतंगे दिखाई देने लगी है। वहीं, दुकानों में पतंग और मांझे की बिक्री भी शुरू हो गई है। शहर में जगह-जगह मांझे की घिसाई भी हो रही है।
जसदण में बाइक पर जा रहे युवक का पतंग के मांझे से कान कट गया
RELATED ARTICLES