सूरत। पांडेसरा में सिटी बस की टक्कर लगने से स्कूटी पर जा रहे 11वीं के छात्र की मौत हो गई। उधना में स्थित शक्तिनगर सोसाइटी में रहने वाला गौरव बारडोलिया स्कूटी लेकर पांडेसरा में वेलकम पान सेंटर के पास से जा रहा था, तभी सिटी बस ने जोर से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल गौरव की मौत हाे गई। गौरव बारडोलिया श्रीमती आरएसएम पूनावाला स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही गौरव के माता-पिता भी सिविल अस्पताल पहुंच गए। मृतक के रिश्तेदार सुनील मोरावाला ने बताया कि पांडेसरा में आशापुरी साेसाइटी के पास हादसा हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर बस से नीचे कूदकर भागने की फिराक में था। आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। हादसे के दौरान नशे की हालत में था।