उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिवनवरात्र उत्सव की शुरुआत होगी। इस बार शिवनवरात्र नौ के बजाय दस दिन का होगा। परंपरा के अनुसार, इन दिनों भगवान महाकाल का विशेष शृंगार तिथि अनुसार किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और आस्था का यह पर्व और भी खास बन जाएगा।