ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए 83 एमओयू में से 51 एमओयू सिर्फ इंदौर-भोपाल जोन को मिले, जो कुल निवेश का 61% हिस्सा है। भोपाल के खाते में 22 एमओयू आए, जिनमें उच्च शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र को सर्वाधिक निवेश मिला। यह निवेश प्रदेश के औद्योगिक और शैक्षिक विकास को नई दिशा देगा।