भजन गायिका शहनाज अख्तर ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में 2 लाख रुपए का दान किया। शहनाज, जिन्होंने प्रसिद्ध भजन ‘तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में’ गाया है, अपनी सफलता का श्रेय बाबा महाकाल की कृपा को देती हैं। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हूं, बाबा की कृपा से हूं।