भरूच। भरूच में लव जेहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के चावज गांव में रहने वाला युवक सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर हिन्दु युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद उससे दुष्कर्म करके ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार करके लव जेहाद का भंडाफोड़ किया है।
पीड़िता ने भरूच के रूरल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह कॉलेज में पढ़ती थी, तभी सोशल मीडिया पर आर्य पटेल से उसका संपर्क हुआ था। दोनों सोशल मीडिया पर चेटिंग करते थे। आरोपी खुद को आर्य पटेल बताया था और उसी नाम से अपना अकाउंट भी बनाया था। सोशल मीडिया पर चेटिंग करते-करते दोनों प्रेम करने लगे। आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और बदनाम करने की धमकी देकर रूपए ऐंठ रहा था। एक महीने पहले पीड़िता के अकाउंट पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था- आर्य पटेल को तुम कब से जानती हो। वह आर्य पटेल नहीं मेरा पति आदिल अब्दुल पटेल है। आर्य पटेल की हकीकत जानने के बाद पीड़िता के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसी बीच आदिल ने वीडियो क्लिप बनाकर पीड़िता से माफी मांगने की कोशिश की। इसी बीच पीड़िता चावज गांव पहुंच गई और लोगों के सामने ही अब्दुल को तमाचा जड़ दिया। भरूच जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़छाड़, ब्लैकमेल समेत धाराओं के तहत आरोपी आदिल को गिरफ्तार किया।
भरूच में लव जेहाद का भंडाफोड़: पत्नी ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना हिन्दु युवती से कहा- जिससे तुम प्रेम करती हो वह आर्य पटेल नहीं, मेरा पति अब्दुल है
RELATED ARTICLES