वडोदरा। यहां के नवलखी मैदान में 11वीं इंटरनेशनल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने झंडी दिखाकर दौड़ को प्रस्थान कराया। मैराथन दौड़ में देश-विदेश के 1लाख, 35 हजार धावकों ने हिस्सा लिया। 15 डिग्री तापमान में धावकों ने उत्साह से हिस्सा लिया। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सुबह 7:00 बजे नवलखी मैदान में झंडी दिखाकर दौड़ का प्रस्थान कराते हुए कहा कि नए साल की शुरुआत में ही प्रदेश में कई रिकॉर्ड बन रहे हैं। 1 जनवरी को लाखों लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। आज वडोदरा में 1 लाख, 35 हजार लोग एक साथ मैराथन दौड़ में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर, पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत, मनपा कमिश्नर दिलीप राणा समेत कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।
वडोदरा में 11वीं इंटरनेशनल मैराथन दौड़ का आयोजन, सवा लाख धावक एक साथ दौड़े
RELATED ARTICLES