मध्य प्रदेश में स्थित ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर देश के सबसे कम दूरी पर स्थित दो ज्योतिर्लिंग हैं, जिनके बीच मात्र 130 किमी की दूरी है। यहां महाकालेश्वर में हर ‘काल’ का विशेष महत्व है—सुबह की भस्म आरती से लेकर रात्रि विश्राम तक की परंपराएं भक्तों को भावविभोर कर देती हैं।