महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इंदौर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल है। इस वर्ष त्रिग्रही युति के संयोग में माता पार्वती दुल्हन और महादेव दूल्हा बनकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। शहर के विभिन्न शिवालयों में भव्य पूजा-अर्चना हो रही है, जहां भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं।