मध्य प्रदेश में ईओडब्ल्यू (EOW) ने 12 जिलों के 140 वेयरहाउस पर छापा मारकर 5 करोड़ रुपये के गड़बड़ी के सबूत जुटाए हैं। जांच में सामने आया कि किसानों के नाम पर बिना धान खरीदे फर्जी रजिस्ट्रेशन किए गए। एक वेयरहाउस में तो धान की जगह भूसा भरा मिला। मामले में कई अफसरों और व्यापारियों की मिलीभगत की आशंका है।