वलसाड। नगरपालिका की ओर से लोगों की सुविधा के लिए सिटी बस चलाई जा रही है। सिटी बस पहले रेलवे स्टेशन से चलाई जाने वाली थी, पर किसी कारणवश इसे सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले बेचररोड-कल्याणबाग से संचालित किया जा रहा है। इस समस्या का अभी तक निदान हुआ नहीं कि एक और समस्या सामने आ गई। बस नं. 2 और 7 के ड्राइवर ने शराब पीकर बस नं. 4 के ड्राइवर की पिटाई की थी। मैनेजर ने बस नं. 7 के ड्राइवर को छुट्टी दे दी तो एडवांस मांगने लगा। मैनेजर ने एडवांस नहीं दिया तो गुस्से में अड्डे में खड़ी सभी बसों की चाबियां निकालकर फरार हो गया। मैनेजर ने फोन किया तो ड्राइवर एडवांस देने के बाद ही चाबियां लौटाने की जिद पर अड़ गया।
जानकारी के अनुसार बस नं. 7 का ड्राइवर सुयोग जर्नादन लाडगे सुबह शराब पीकर आया था। मैनेजर ने उसकी हालत देखकर छुट्टी दे दी। सुयोग बस नं. 2 के ड्राइवर जतिन के साथ मिलकर बस नं. 4 के ड्राइवर जीतू की पिटाई कर दी। इसके बाद सुयोग मैनेजर की केबिन में आकर एडवांस मांगने लगा। मैनेजर ने रूपए देने से इनकार किया तो नगरपालिका की पार्किंग में खड़ी सिटी बसों की चाबियां निकालकर फरार हो गया। सुयोग के एक दोस्त ने मैनेजर को फोन करके कहा कि एडवांस दोगे तो ही चाबियां मिलेंगी। हालांकि कुछ देर बार सुयोग ने चाबियां लौटा दी थी। मैनेजन ने शराबी ड्राइवर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वलसाड में सिटी बस के मैनेजर ने एडवांस नहीं दिया तो शराबी ड्राइवर कई बसों की चाबियां लेकर फरार हो गया
RELATED ARTICLES