सूरत। प्रदेश के वित्त, ऊर्जा और पेट्रो केमिकल्स मंत्री कनु पटेल ने महानगर पालिका संचालित स्मीमेर के कैम्पस में मास्टर प्लान के अंतर्गत 310 करोड़ की लागत से बनने वाले नए अस्पताल और एजुकेशन ब्लॉक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री मुकेश पटेल, शिक्षामंत्री प्रफुल पानसेरिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल, मेयर दक्षेश मावाणी मौजूद रहे। स्मीमेर में रोजाना 2500 से 3000 मरीज आते हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन और स्मीमेर अस्पताल की जरूरत के अनुसार नए ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। स्मीमेर में जल्द ही 600 बेड का नया अस्पताल शुरू होगा। इसमें सुपर स्पेश्यालिटी सर्विस भी उपलब्ध होगी। मेडिकल कॉलेज में नया भवन बनने से छात्रों को पढ़ाई करने में अासानी होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रवीण घोघारी, कांति बलर, संगीता पाटिल, डिप्टी मेयर डाॅ. नरेंद्र पाटिल, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, शासक पक्ष नेता शशि त्रिपाठी, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा, पूर्व चैम्बर अध्यक्ष दिनेश नावड़िया, स्मीमेर अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और मनपा अधिकारी मौजूद रहे।