सूरत। पांडेसरा जीआईडीसी की राणी सती डाइंग-प्रिंटिंग मिल में अचानक भीषण आग लगने से कारीगरों में भगदड़ मच गई। मिल की तीसरी मंजिल पर शॉर्ट-सर्किट होने से फ्युजन मशीन में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग मिल में फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही चार फायर स्टेशन की गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने घंटों तक कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग से कोई जानहानि नहीं हुई है। सूरत की कपड़ा मिलों में आग लगने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। पांडेसरा जीआईडीसी में स्थित राणी सती डाइंग-प्रिंटिंग मिल में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल स्वरूप ले लिया। आग की लपटें काफी दूर से ही दिखाई दे रही थी। चार फायर स्टेशन की 10 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहंुंच गई।
सब फायर आॅफिसर नरोत्तम खलासी ने बताया कि पांडेसरा जीआईडीसी की राणी सती डाइंग-प्रिंटिंग मिल की तीसरी मंजिल पर फ्यूजन मशीन में शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई थी। आग से मिल में मौजूद ग्रे, फिनिश्ड समेत सामान जलकर नष्ट हो गया। आग से मिल को भारी नुकसान होने का अनुमान है। आग को काबू में कर लिया गया है। आग से कोई जानहानि नहीं हुई है।