वडोदरा। एमएस यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी फैकल्टी में तृतीय और चतुर्थ वर्ष की एटिकेटी की परीक्षा का रिजल्द 70 दिन बाद भी घोषित नहीं होने से नाराज छात्रों ने हेड आॅफिस पर जमकर हंगामा किया। छात्रों की मांग उचित होने के बावजूद विजिलेंस और सिक्योरिटी के जवानों ने छात्रों के साथ दादागिरी की। छात्र हेड आॅफिस में शिकायत करने जा रहे थे, किंतु विजिलेंस ने पार्किंग के नियमों का हवाला देते हुए छात्रों को कंपाउंड के गेट पर ही रोक दिया। आक्रोशित छात्र गेट के अंदर घुस गए तो विजिलेंस और सिक्योरिटी जवान कॉलर पकड़कर धक्का देने लगे। छात्र नारेबाजी करते हुए हेड आॅफिस के गेट तक पहुंच गए थे। सिक्योरिटी जवानों से परेशान छात्रों ने वॉलीबॉल खेलकर विरोध जताया। पीआरओ ने छात्रों ने आई-कार्ड मांगा तो छात्र और भड़क गए। फेकल्टी डीन प्रो. धनेश पटेल हंगामे के बीच हेड आॅफिस पहुंचे। उन्होंने जल्द रिजल्ट घोषित करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद मामला शांत हुआ।
रिजल्ट में देरी होने से परेशान छात्रों ने एमएस यूनिवर्सिटी के हेड ऑफिस पर किया हंगामा
RELATED ARTICLES