वडोदरा। महाराज सयाजीराव यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में गुजरात, दीव-दमण और दादरा नगर हवेली की एनएसएस टीम का प्रतनिधित्व करेंगी। यूनिवर्सिटी की सोशल वर्क फैकल्टी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर हिरल परमार एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) में प्रोग्राम आॅफिसर के रूप में सेवा दे रही हैं। हर साल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में एनएसएस की टीम भी हिस्सा लेती है। हिरल परमार 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में गुजरात के साथ केंद्र शासित प्रदेश दीव-दमण और दादरा नगर हवेली का भी प्रतिनिधित्व करेंगी। एमएस यूनिवर्सिटी में एनएसएस साल 1969 से चलाया जा रहा है। पहली बार यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर परेड को लीड करने वाली है। 1 से 31 जनवरी तक एनएसएस कैम्प दिल्ली में आयोजित होने वाली है। इसमें 200 छात्रों को चुना गया है, जिसमें 12 छात्र गुजरात के हैं। वाइस चांसलर डॉ. विजय श्रीवास्तव और फैकल्टी डीन ने हिरल परमार का सम्मान किया।
एमएस यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगी
RELATED ARTICLES