सापूतारा। नाताल पर तीन दिन की छुट्टी होने से गुजरात के पर्यटक भारी संख्या में सापूतारा घूमने आए थे। पे एंड यूज टॉयटेल के कॉन्ट्रेक्टरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए निर्धारित रकम से ज्यादा रूपए वसूल रहे थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद चीफ आॅफिसर डॉ. चिंतन वैष्णव मौके पर पहुंचकर कॉन्ट्रैक्टरों को अनर्गल पैसे न वसूलने का आदेश दिया। चीफ ऑफिसर और डिप्टी कलेक्टर अलग-अलग पे एंड यूज टॉयलेट का दौरा करके कॉन्ट्रेक्टर को चेतावनी दी है। पर्यटकों से वसूली गई रकम को भी लौटा दिया गया। डांग जिला प्रशासन, गुजरात टूरिजम विभाग और नोटिफाइड एरिया सापूतारा में आने वाले पर्यटकों की हर सुख-सुविधाओं का ध्यान रखती है और पूरा सहयोग करती है।
पर्यटकों की शिकायत पर चीफ ऑफिसर ने पे एंड यूज टॉयलेट के कॉन्ट्रेक्टरों को ज्यादा रकम न वसूलने की हिदायत दी
RELATED ARTICLES