Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदमण से शराब पीकर आ रहे 200 शराबियों को वलसाड पुलिस ने...

दमण से शराब पीकर आ रहे 200 शराबियों को वलसाड पुलिस ने गिरफ्तार किया

वलसाड। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण से सटी सीमा पर वलसाड पुलिस ने 31 दिसंबर को रातभर शराबियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया। पुलिस शाम को ही नाकेबंदी करके तैनात हो गई थी। इस दौरान दमण से शराब पीकर आ रहे 150 और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 50 समेत 200 शराबियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वलसाड जिला पुलिस ने सीमा से सटे इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया था। वलसाड पुलिस तालिया चेक पोस्ट, रूरल पुलिस कोस्टल हाईवे, सिटी पुलिस नानकवडा तीन रास्ते पर तैनात थी। शराब एक जगह से पुलिस को चकमा देकर दूसरे रास्ते पर जाते तो पकड़े जाते। उमरगांव पुलिस भी चेकपोस्ट पर तैनात थी। पारडी थाने के इंस्पेक्टर बीजे सरवैया टीम के साथ रविवार को शाम से ही चेक पाेस्ट तक तैनात हो गए थे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले सभी वाहनचालकों की बारीकी से जांच की जा रही थी। बता दें, पिछले साल दमण से शराब पीकर आने वालों संख्या बहुत ज्यादा थी। पुलिस ने 1000 से अधिक केस किया था। इस साल पुलिस की सख्ती को देखते हुए बहुत कम मामले सामने आए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments