Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeखेलएसओजी ने तीन महिलाओं समेत 9 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया, फर्जी...

एसओजी ने तीन महिलाओं समेत 9 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया, फर्जी दस्तावेज बनाने वाला भी पकड़ा गया, मुख्य आरोपी महिलाओं से वेश्यावृत्ति करवाता था

सूरत। एसओजी (स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप) की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 9 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत का फर्जी पहचान-पत्र बनाकर देने वाले को भी पकड़ा है। एसओजी की टीम शहर में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने का अभियान चला रही थी। इसी बीच ह्यूमन सोर्सेज और टेक्निकल सर्विलेंस के जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी मिली। ये घुसपैठिए फर्जी आधार कार्ड समेत दस्तावेज बनवाकर शहर में रह रहे थे। एसओजी की टीम ने पुख्ता सबूत जुटाने के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों से 9 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। इनमें 3 महिलाएं और 6 पुरुष हैं। एसओजी की टीम ने घुसपैठियों से 9 मोबाइल, 11 भारतीय आधार, पैन कार्ड, बांग्लादेश का नेशनल आईडी कार्ड, भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड, स्पाइस जेट फ्लाइट का बोर्डिंग पास, पासपोर्ट एप्लिकेशन फार्म, फर्जी डॉक्यूमेंट्स से खरीदे गए वाहन आदि बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी हारून रसीद बांग्लादेश में गरीब परिवार की महिलाओं, युवतियों को बहला-फुसलाकर अवैध तरीके से भारत में लाकर वेश्यावृत्ति करवाता था।

एसओजी की टीम ने इस घुसपैठियों को गिरफ्तार किया
हारून रसीद हमीद (निवासी अनुपम रेजीडेंसी डुंडी गांव, पांडेसरा)
मंसूर बक्कर मोल्ला ( प्राची अपार्टमेंट, करंज जीआईडीसी, कीम)
शियान मोहम्मद मन्न खलीफा (नक्षत्र कॉम्प्लेक्स, जोलवा गांव, कडोदरा) शरमिन खानम इनायत शेख (राज अपार्टमेंट,कामरेज)
फारूक हुसैन मोहम्मद हमीद (अनुपम रेजीडेंसी, डुंडी गांव के पास, पांडेसरा) तुली मोहम्मद आलम मंडल (अनुपम रेजीडेंसी, डुंडी गांव के पास, पांडेसरा), काजोली बेगम नासिर सरदार (राज अपार्टमेंट, कामरेज)
राणा लियाकत मोल्ला (राज अपार्टमेंट, कामरेज)
बहादुर रफीक खान (राज अपार्टमेंट, कामरेज)
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले को गिरफ्तार किया
आकाश संजय मानकर (आराधना ड्रीम गेट, जोलवा गाम, कडोदरा)

फोटोशॉप की मदद से बनाए थे फर्जी दस्तावेज
आरोपियों ने बताया कि भारत में घुसपैठ करने के बाद यहां के दस्तावेज होने जरूरी थे। आकाश संजय मानकर ने फर्जी दस्तावेज बनाकर दिया था। कम्प्यूटर में फोटोशॉप की मदद से आधार कार्ड, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड और नकली लाइसेंस बनाकर दिया था। मुख्य आरोपी मोहम्मद हारुन रशीद ने इन्हीं फर्जी दस्तावेज से बैंक में अकाउंट खुलवाकर लोन पर गाड़ी लिया था।

बांग्लादेश के सातखीरा और जोशेरे जिले से भारत में करते थे घुसपैठ
आरोपी मोहम्मद हारुन रशीद सूरत में महिलाओं से स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति
करवाता था। वह बांग्लादेश में गरीब घर की महिलाओं, युवतियों को रूपए कमाने का झांसा देकर सातखीरा और जोशेर जिले से भारत में घुसपैठ कराता था। बांग्लादेश का बॉर्डर पार करने के बाद पश्चिम बंगाल के बनगांव से कोलकाता आता था। इसके बाद ट्रेन, बस या प्लेन से महिलाओं, पुरुषों को अलग-अलग शहरों में पहुंचाता था।

शहर के 6 थानों में 7 केस दर्ज किए गए
गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ शहर के अलग-अलग 6 थानों में 7 केस दर्ज किए गए हैं। सरथाणा, लालगेट, पांडेसरा, महिधरपुरा, चौक बाजार और उत्राण थाने में केस दर्ज हैं। घुसपैठियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 465, 467, 468, 471 तथा पासपोर्ट एक्ट 1967 पासपोर्ट रूल्स 1950 और फॉरेनर्स एक्ट 1946 के तहत कुल 7 केस दर्ज किए गए हैं।

एसओजी ने मोबाइल समेत सामानों को बरामद किया
एसओजी की टीम ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 11 आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, बांग्लादेश का 8 नेशनल आईडी कार्ड, दो स्कूटी, बांग्लादेश का जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट एप्लीकेशन समेत 15 प्रकार के सामानों को जब्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments