बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पति ने नाजायज संंबंध की अाशंका में पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। ये घटना मस्तूरी थाना के हिर्री गांव की बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित उमेंद्र केवट ने पत्नी और तीनों बच्चों की गला दबाकर हत्या की है। बच्चों में चार-पांच साल की दो बेटियां और दो साल का एक बेटा है। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।