वडोदरा। एमएस यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी फैकल्टी के टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के छात्रों ने मिलों से निकलने वाले कचरे से जूता रखने का बॉक्स बनाया है। इस शोध से प्रभावित होकर यूनिवर्सिटी के स्टार्टअप एंड इनोवेशन सेल ने छात्र को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है। टेक्नोलॉजी फैकल्टी के टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में तृतीय वर्ष के छात्र प्रतीक कोरडिया ने प्राध्यापक डॉ. आधार मंडोल के मार्गदर्शन में इस इनोवेशन पर काम किया है। यंगस्टर्स में स्नीकर्स क्रेट का जबरदस्त क्रेज है। इस क्रेट का इस्तेमाल जूता रखने के लिए किया जाएगा। छात्र प्रतीक ने बताया कि इसे प्लास्टिक मैटेलरियल्स से तैयार किया जाता है और चीन से भारी मात्रा में आयात होता है। हमने मिल से निकलने वाले कचरे इसे बनाया है। इसे ईको फ्रेंडली है, इसे रिसाइकल भी किया जा सकता है। वहीं, छात्र के गाइड डॉ. मंडोत ने कहा कि इसे बनाने के लिए रो-मैटेरियल्स की कोई कमी नहीं है। कपड़े की मिलों में काॅटन समेत वस्तुओं का इस्तेमाल होता है। इसमें से 10 प्रतिशत कचरा निकलता है। इससे बना बाॅक्स 25 से 30 प्रतिशत सस्ता है। इसे पेटंट कराने की प्रक्रिया भी चल रही है।
एमएस यूनिवर्सिटी के छात्र ने कपड़े की मिलों से निकलने वाले कचरे से जूता रखने का बॉक्स बनाया
RELATED ARTICLES